Monday, June 16, 2014

आज फिर मचली है कलम मेरी

आज फिर मचली है कलम मेरी
कुछ फसाने लिखने को
कुछ सबको बताने को
कुछ तुमको सुनाने को

रहता हैं तू मेरे साथ मगर
कुछ दूरिया मिटने को
कुछ याद दिलाने को
कुछ शिकवे मिटाने को

दुनिया से मुझको रंज नहीं
इस हाल में लाने को
ये राह दिखने को
मुझे जीना सिखाने को

समझता हूँ तेरे हालत सभी
ये तुझे बताने को
तुझे साथ चलाने को
तुझे जीना सिखाने को

हँसता हूँ मैं भी जब खुश रहता है तू
ये तुझे समझाने को
ये याद दिलाने को
हर शिकवे मिटाने को

आज मचली थी कलम ऐ दिल
तुझे राह पे लाने को

Friday, March 7, 2014

मेरी दुनिया है एक सिगरेट

ये जलती है,सुलगती है, सुलग कर राख होती है
मेरी दुनिया है एक सिगरेट , ये बार बार जलती है

जलाने के लिए इसको, तुम्हे खुद भी तो जलना है
ये भुझति है मगर  लेकिन, ये बार बार जलती है

अगर तुम जल नहीं सकते, तो मेरे पास मत आना
जला देगी ये तुमको भी, ये बार बार जलती है

भुझना है इसे एक दिन, देखो कब बरसात होती है
जला कर एक नयी सीग्रेटे, ये दुनिया  से अकड़ती है

मेरी दुनिया है एक सिगरेट, ये लगातार जलती है
ये भुझति है मगर लेकिन, ये दुनिया से अकड़ती है


Monday, March 3, 2014

Title Awaited

It's 1'O Clock past midnight
And I'm waiting to bring myself delight

All I need is sleep, to be with you
And this very thought is keeping me away from you
Hey! my dream where are you?
It has been a long since I had you

You bring me to life you know its true
You are the one its only for you
You may ask what took me so long to say this to you
And you also know the reason was you

Now that you know how I feel it for you
You have my life to make it for you
I wish to celebrate my days with you
Give me the opportunity to be with you.

Only For YOU

Hey Girl! This is only for you
I came to life only for you

My Heart is beating only for you
I may sound crazy but only for you

I am like that only for you
I waited this long only for you

I lived this life only for you
My world is empty only for yoo

My love is waiting only for you
Make me the reason only for you